भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आलाप में गिरह (कविता) / गीत चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:48, 25 दिसम्बर 2009 का अवतरण (आलाप में गिरह /गीत चतुर्वेदी का नाम बदलकर आलाप में गिरह / गीत चतुर्वेदी कर दिया गया है)
जाने कितनी बार टूटी लय
जाने कितनी बार जोड़े सुर
हर आलाप में गिरह पड़ी है
कभी दौड़ पड़े तो थकान नहीं
और कभी बैठे-बैठे ही टप् से गिर पड़े
मुक़ाबले में इस तरह उतरे कि उसे दया आ गई
और उसने ख़ुद को ख़ारिज कर लिया
थोड़ी-सी हँसी चुराई
सबने कहा छोड़ो भी
और हमने छोड़ दिया