भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बोआई का गीत / धर्मवीर भारती

Kavita Kosh से
Saurabh2k1 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 10:21, 27 जून 2008 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज



गोरी-गोरी सौंधी धरती-कारे-कारे बीज
बदरा पानी दे !

क्यारी-क्यारी गूंज उठा संगीत
बोने वालो ! नई फसल में बोओगे क्या चीज ?
बदरा पानी दे !

मैं बोऊंगा बीर बहूटी, इन्द्रधनुष सतरंग
नये सितारे, नयी पीढियाँ, नये धान का रंग
बदरा पानी दे !

हम बोएंगे हरी चुनरियाँ, कजरी, मेहँदी -
राखी के कुछ सूत और सावन की पहली तीज !
बदरा पानी दे !

--Saurabh2k1 ०४:४८, २७ जून २००८ (UTC)