भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अधर सजे/ज्योत्स्ना शर्मा
Kavita Kosh से
41
अधर सजे
मधुर मुस्कान से
शिखर छू लें
दमके गगन में
ज्यों नव विहान हो !
42
अरे बटोही
मंजिल है मुस्कान
नहीं अधूरी
मुक्त मना- सा बाँट
हो चाह सभी पूरी ।
43
हाट रात की
तुम भी ले आओ न !
कुछ सपने
ऊँचे और प्यारे से
मीठे ,उजियारे से ।
44
गाओ रे मन
मैंने गीत सजाए
यहाँ प्रीत के
कठिनाई पे जीतें
मजबूत इरादे ।
45
धूप सुहानी
क्यों तमक गई हो ?
राह रोकता
देखो -मेघ रंगीला ,
कुछ तो ठंड खाओ !
46
रे मन तेरा
अद्भुत व्यवहार
दीप- नगरी
है जगर- मगर
हवा पहरेदार !
47
मोह ने बाँधा
बिछोह ने छुडाया
रिश्ते जंजीरे
मन ने पहचाना
अपना या पराया ।