Last modified on 10 नवम्बर 2009, at 00:52

शरद की रातें / आलोक धन्वा

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:52, 10 नवम्बर 2009 का अवतरण

शरद की रातें
इतनी हल्की और खुली
जैसे पूरी की पूरी शामें हों सुबह तक

जैसे इन शामों की रातें होंगी
किसी और मौसम में