भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोस्त बन कर मुकर गया कोई / मानोशी

Kavita Kosh से
Manoshi Chatterjee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:18, 14 अप्रैल 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दोस्त बन कर मुकर गया कोई
अपने दिल ही से डर गया कोई

आँख में है अभी भी परछाईं
दिल में ऐसे उतर गया कोई

एक आलम को छोड़ कर हैरां
ख़ामुशी से गुज़र गया कोई

हो के बर्बाद उधर से लौटा था
जाने क्यों फिर उधर गया कोई

"दोस्त" कैसे बदल गया देखो
मोजज़ा ये भी कर गया कोई