भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सड़कों पर बेच रही / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:45, 21 जनवरी 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सड़कों पर बेच रही तंदूरी आग
मक्के की रोटी और सरसों का साग

इसको चख
आती है मिट्टी की याद
पकवानों पर भारी
है इसका स्वाद

गुड़ से तो
सदियों से इसका अनुराग

खा इसको
हल का फल होता है तेज
खेतों को कर देता
मक्खन की सेज

जिस पर सोकर
बीजक जाते हैं जाग

लड़ता है
भिड़ता है
मौसम से रोज़
लेता है
नित-नित ये जय अपनी खोज

यम-यम-यम करते हैं
आँगन, घर, बाग