Last modified on 31 मार्च 2011, at 19:01

देर तक बारिश होती / शहरयार

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:01, 31 मार्च 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शाम को इंजीर के पत्तों के पीछे

एक सरगोशी बरहना पाँव

इतनी तेज़ दौड़ी

मेरा दम घुटने लगा

रेत जैसे ज़ायक़े वाली किसी मशरूब की ख़्वाहिश हुई

वह वहाँ कुछ दूर एक आंधी चली

फिर देर तक बारिश हुई।


शब्दार्थ :

मशरूब=पेय