भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अशांत का जन्मदिन / राजकिशोर सिंह

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:09, 21 दिसम्बर 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नमन करो इस शब्द पुरुष को
जिसकी वर्षगांठ हमने मनाया है
अद्भुत शक्ति, समुंदर सा धीरज
चेहरा जिसका मन को भाया है

दुबला-पतला सीघा-साध
पहली बार जब देखी काया
अद्भुत शक्ति, समुंदर सा धीरज
चेहरा जिसका मन को भाया है

दिल में सद्गुण मन में साहस
इनके होठों पे सत्यवाणी है
पौरुष प्रतिमा व प्रीति प्राण
इनकी यही कहानी है

नाम अशांत पर दिल में शांति
फिर भी अशांत भोला है
प्रेम देने पर ये होते शबनम
घृणा पर तो शोला है

सादा जीवन उच्च विचार
ही इनकी आधर शिला है
मगर प्रेम प्रसंग काव्य में इनके
रंगीन फूलों सा खिला है

पैर पजामा तन में मलबरी कुर्त्ता
के अद्भुत परिधन में
रौनकता लगती ऐसी इनकी
जैसा किसी जवान में

कविता लिखना गोष्ठी करना
इनकी रक्त धारा है
नवसृजित कवियों का काव्य
इन्हें बहुत ही प्यारा है

साठ वर्षों की लेखनी में
प्रेम प्रसंग की है उमंग
कलम इनकी ऐसी पिचकारी
देती जो बिना होली के रंग

मजदूर दिवस के शुभ अवसर पर
जनमा है एक साहित्यिक मजदूर
काव्य सेवा से हिन्दी माँ की
जिसने की है सेवा भरपूर।