भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई ऐसी सज़ा / नमन दत्त

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:04, 24 मई 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जाने कब के बिखर गये होते।
ग़म न होता, तो मर गये होते।

काश अपने शहर में गर होते,
दिन ढले हम भी घर गये होते।

इक ख़लिश उम्र भर रही, वर्ना
सारे नासूर भर गये होते।

दूरियाँ उनसे जो रक्खी होतीं,
क्यूँ अबस बालो-पर गये होते।

ग़र्क़ अपनी ख़ुदी ने हमको किया,
पार वरना उतर गये होते।

कुछ तो होना था इश्क़बाज़ी में,
दिल न जाते, तो सर गये होते।

बाँध रक्खा हमें तुमने, वरना
ख़्वाब बनकर बिखर गये होते।

हम भी "साबिर" के साथ, रात कभी
ख़्वाहिशों के नगर गये होते।