भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सिर्फ़ कविता / नोमान शौक़

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:05, 15 सितम्बर 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शंख और अज़ान की आवाज़ पर
जागने वाला शहर
करवट बदल कर सो गया है
एक बार फिर

भारत के मानचित्र पर
किसी और देश का इतिहास रचने के आरोप में
सज़ा काटते निरीह और मासूम लोग
कहीं फँस गए हैं
पाखंड और परामर्श के
अनंत चक्रव्यूह में

पाप और पश्चाताप के
इस महाकुंभ में
विचरण और विस्मरण के बीच
भय और विस्मय के भंवर में
उलझ कर कहीं रह गई है मानवता
और हम !
कविता लिख रहे हैं
सिर्फ़ कविता।