भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई नहीं सुनता / नोमान शौक़

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:17, 15 सितम्बर 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घायल शेर
गरजता है ज़ोर-ज़ोर से
इतना कि ख़बर हो जाती है
सारे जंगल को
और यक़ीन कर लिया जाता है
कोई अन्याय जरूर हुआ है
शेर के साथ

शेर के मज़बूत जबड़े में दबी
मेमने की गर्दन से निकलने वाली मिमियाहट
कोई नहीं सुनता
घास पर टपकने वाली
ख़ून की बूंद के सिवा!