भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दूरी / महमूद दरवेश / दुष्यन्त
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:57, 15 मार्च 2023 का अवतरण
दूऽऽऽर,
आख़िर कितना दूर है ?
वहाँ
पहुँचने के
कितने रास्ते हैं ?
हम चलते हैं,
चलते जाते हैं
मायनों की तरफ़
पर कभी नहीं पहुँचते..!
अँग्रेज़ी से अनुवाद : दुष्यन्त