भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बुलबुला / संजय चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:36, 26 दिसम्बर 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


बुलबुले में रहने के लिए
कुछ किराया नहीं लगता
आदमी ख़ुद अपने बुलबुले का मालिक होता है

शुरू में होता है छुई-मुई
बाद में फोड़े नहीं फूटता

बुलबुले से आते हैं संदेश
बच्चों के लिए
लोगों के लिए
ब्रह्माण्ड के लिए

बुलबुले के अन्दर दुनिया का शोर नहीं पहुँचता
बुलबुले के अन्दर होता है मोक्ष

एक दिन उठ जाता है बुलबुला
सूखी रह जाती है धरती
जिस पर टिका था बुलबुला।