भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उधर्व स्थिति / श्रीनिवास श्रीकांत
Kavita Kosh से
59.94.210.37 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 10:12, 12 जनवरी 2009 का अवतरण
ऊध्र्व स्थिति
सन्नाटा
एकाकीपन
और वायव स्तब्धता
सब बुन रहे
एक अनिर्वच माधुरी
मस्तक की त्रिकुटी में
श्रुतियाँ हैं निष्स्पन्द
फिर भी
अन्दर उतर रहा
एक अपूर्व राग
बिना सरगम
हो रहा स्वरसंघात
हो रही अद्वितीय
दर्शन की रचना
कुण्डलिनी खेल रही
अपना मायावी खेल
हर चक्र का
करती बेधन
लक्षित हो गया है
बिन्दु भी
बजने लगा है
अनहद निनाद
नाडिय़ों में
हवा की बीन
बज रही
शान्त और सौम्य
तन्मात्राओं से हुए मुक्त
सप्त कायाओं के
सभी धरातल
घुल रहा अहंकार का
प्लावी हिमशैल
आद्यान्धकार में
बर्फ की सभी पर्तें
हुईं अदृश्य
दृश्यमान हुआ मानसरोवर
कैलाश का श्वेत आँचल
तैरने लगे कमल हंस।