भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झटका / लीलाधर जगूड़ी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:16, 8 जुलाई 2010 का अवतरण
घोड़े के बाल बराबर
ताक़त भी बहुत है
बाल-बाल ताक़त
जैसे एक ब्रुश
जो बहुत कुछ साफ़ कर दे
धूल हो, दाँत हो
जूता हो, फ़र्श हो
लेकिन एक टॉनिक
जो पिया नहीं
गड़बड़ कर देता है
आत्मबल
नसें तार करती हैं
कि आँखें
जिसे प्यार करती हैं
उसे विटामिन 'सी' की
ज़रूरत है
तुम्हारी नहीं।