भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टोपी / रेखा

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:58, 8 फ़रवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हित चिंतक थे वे
कहा जिन्होंने-
सारा सोच
किसी सजावटी टोपी की तरह
पहन लो
ताकि सुविधा रहे
कभी भी उतार कर रख देने की
या अवसर पड़ने पर
उठाकर पहन पाने की

भूल तुमसे हुई बंधु!
मैंने भी देखा है
दिन-ब-दिन बढ़ता
टोपी से तुम्हारा मोह
जब भी दोस्तों को
आइने की तरह
देखा तुमने
समवेत स्वर से सुना यही-
खूब फबती है
तुम पर यह टोपी
फिर धीरे-धीरे भूल गये
नंगे सिर पैदा हुए थे तुम