Last modified on 26 नवम्बर 2009, at 20:03

आत्ममिलन /अमृता प्रीतम

 

मेरी सेज हाजिर है
पर जूते और कमीज की तरह
तू अपना बदन भी उतार दे
उधर मूढ़े पर रख दे
कोई खास बात नहीं
बस अपने अपने देश का रिवाज है……