भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब मैं तेरा गीत लिखने लगी /अमृता प्रीतम

Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:27, 13 फ़रवरी 2009 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
मेरे शहर ने जब तेरे कदम छुए
सितारों की मुठियाँ भरकर
आसमान ने निछावर कर दीं

दिल के घाट पर मेला जुड़ा ,
ज्यूँ रातें रेशम की परियां
पाँत बाँध कर आई......

जब मैं तेरा गीत लिखने लगी
काग़ज़ के ऊपर उभर आईं
केसर की लकीरें

सूरज ने आज मेहंदी घोली
हथेलियों पर रंग गई,
हमारी दोनों की तकदीरें