भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दर्द ये आया कहाँ से / विजय वाते

Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:54, 11 अगस्त 2009 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दर्द ये आया कहाँ से, कोई क्या जाने, भला।
याद के कितने ठिकाने, कोई क्या जाने, भला।

कामयाबी एक चमकता रोशनीघर है, मगर
कौन सी कश्ती कहाँ है, कोई क्या जाने, भला।

जल रही है आग अब भी, राख के नीचे कहीं,
आन्धियों वाले, भुलावे कोई क्या जाने, भला।

एक लम्बी कूद जैसी हो गई है ज़िन्दगी,
राह के मंज़र सुहाने, कोई क्या जाने, भला।

कुछ सबब बैचेनियों के तेरे अन्दर है, ज़रूर,
जब 'विजय' तू खुद न जाने, कोई क्या जाने, भला।