भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पीला पत्ता / इब्बार रब्बी
Kavita Kosh से
पीला पत्ता हूँ
हवा ने गिरा दिया
उम्र ने ढहा दी अवैध दीवार
खिले ओ फूल
हरा एक
दूसरा लाल
फूल हिले डाल पर
मुझे बीच से हटा इया
पीला पत्ता हूँ
काँपता गिरा
धूल ने
धूल में
मिला लिया।
रचनाकाल : 09.11.1984