Last modified on 12 मई 2009, at 13:26

सहमते स्वर-1 / शिवमंगल सिंह ‘सुमन’

जन्मा उन्नाव में
मालवा में जा बसा
लखनऊ लौटा तो
नए नखत टँके दिखे
वक़्त के गरेबाँ में।

अनायास याद आई
बूढ़ी जीवन संगिनी की
जिसका सब रस लेकर
आज भी मैं छलक रहा