भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ढाई अक्षर / गिरधर राठी
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:39, 24 जून 2009 का अवतरण (ढाई अक्षर / गिरिधर राठी का नाम बदलकर ढाई अक्षर / गिरधर राठी कर दिया गया है)
बोलें तो बिलाएँ हवाओं में
लिखने से होंगे बदरंग
फुदकते आएँ अचानक वे
टंग जाएँ फुनगी पर
चहकें ललमुनियाँ के संग
चटख़ सुआपंखी
लहराएँ लहरों में
आएँ निरक्षर वे
हाँ, इस कठिन बेहूदा तरक़्क़ी के ज़माने में भी!