भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा सपना / इला कुमार

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:41, 9 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बड़े ऊँचे से उस पहाड़ के शिखर पर
वो हल्का नीला, बताओ तो मकान है किसका
मुझे पता है...
वो मकान है जिसका...

बड़े प्यार से उसने देखा था इक सपना
सहेजा उसे हथेलियों के बीच
ज्यों तूफानी रातों में, मोमबत्ती की लौ को बचाए कोई
हर ईट खुद से रखवाई
हर दीवार उसने रंगवाई
बड़े दुलार से
कि, जब बड़ी होगी उसकी लाड़ली
हवाएं उसे सहलायेंगी, घटाएं दुलारेंगी
जवानी की देहलीज में वो जब प्यार से कदम रक्खेगी

लंबे-लंबे बालों को लहराकर
सुनहरी बाहों को फैलाकर
कब वो गुनगुनाएगी
तो
शायद यहाँ स्वर्ग ही उतर आए
किन्ही आँखों में
हां,
आज जब कोमल कली-सी
अपनी बाहें फैलाती है बादलों को थामने के लिए...
ममा पपा मानों लहरों को तौलते हैं आंखो में अपने

काश,
पुरे हो सभी के सपने यूं
झुलाए बाहों में परियां हमें ज्यूं