टूट जाएगी तुम्हारी सांस री!
ओंठ पर रख लो हमारी बांसुरी।
सात स्वर नव द्वार पर पहरा लगाए,
रात काजल आंख में गहरा लगाए।
तर्जनी की बांह को धीरे पकड़ना,
पोर में उसके चुभी है फांस री!
ओंठ पर...
दोपहर तक स्वयं जलते पांव जाकर,
लौट आई धूप सबके गांव जाकर।
अब कन्हैया का पता कैसे लगेगा?
कंस जैसे उग रहे है कांस री!
ओंठ पर...
बह रहा सावन इधर भादव उधर से,
कुंज में आएं भला माधव किधर से?
घट नहीं पनघट नहीं, घूंघट नहीं है,
आंसुओं से जल गए हैं बांस री!