भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मातृ सूक्‍त / गिरधर राठी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:46, 4 सितम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह पूर्ण है
उसके भीतर से
निकलेगा पूर्ण

पूर्ण के भीतर से पूर्ण के निकलने पर
पूर्ण ही बचेगा
निकले हुए पूर्ण के भीतर से निकलेगा
पूर्ण

होती रहेगी परिक्रमा पूर्ण की
यही है विधान
किन्तु यह विधि का
अविकल उपहास है
इसीलिए
पूर्णांक होकर भी
कोई हो जाता है कनसुरा
कोई कर्कश कोई करूणाविहीन...


इस तरह विधाता को पूर्णता लौटाकर
आधे-अधूरे हम सब
रखते हैं उस को प्रसन्न!