Last modified on 13 जून 2010, at 08:36

बहुत घुटन है / राधेश्याम बन्धु

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:36, 13 जून 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत घुटन है, बन्द घरों में,
खुली हवा तो आने दो,
संशय की खिड़कियाँ खोल दो,
किरनों को मुस्काने दो!

ऊँचे-ऊँचे भवन उठ रहे,
पर आँगन का नाम नहीं,
चमक-दमक, आपा-धापी है,
पर जीवन का नाम नहीं!
लौट न जाए सूर्य द्वार से,
नया संदेशा लाने दो!
बहुत घुटन है...

हर माँ अपना राम जोहती,
कटता क्यों बनवास नहीं?
मेहनत की सीता भी भूखी,
रुकता क्यों उपवास नहीं?
बाबा की सूनी आँखों में
चुभता तिमिर भगाने दो,
बहुत घुटन है...

हर उदास राखी गुहारती,
भाई का वह प्यार कहाँ?
डरे-डरे रिश्ते भी कहते
अपनों का संसार कहाँ?
गुमसुम गलियों में मिलनों की,
खुशबू तो बिखराने दो,
बहुत घुटन है, बन्द घरों में,
खुली हवा तो आने दो!