भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्त्री का दिल / लतीफ़ हेलमेट
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:25, 26 सितम्बर 2009 का अवतरण ("स्त्री का दिल / लतीफ़ हेलमेट" सुरक्षित कर दिया [edit=sysop:move=sysop])
|
स्त्री का दिल इकलौता ऐसा मुल्क है
जहाँ मैं दाख़िल हो सकता हूँ बग़ैर किसी पासपोर्ट के
कोई पुलिसवाला नहीं मांगता
मेरा पहचान-कार्ड
न ही लेता है तलाशी
उलट-पुलट कर मेरे सूटकेस की
जिसमें ठूँस-ठूँसकर भरी गई हैं
ग़ैरक़ानूनी ख़ुशियाँ
प्रतिबन्धित कविताएँ
और रसीली तकलीफ़ें
स्त्री का दिल इकलौता ऐसा मुल्क है
जो ज़खीरे नहीं बनाता मारक-हथियारों के
न ही झोंकता है अपने लोगों को
लड़ने के लिए
ख़ुद की छेड़ी लड़ाइयाँ
अंग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र