भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पढ़ना / प्रेमरंजन अनिमेष
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:46, 22 अक्टूबर 2009 का अवतरण ("पढ़ना / प्रेमरंजन अनिमेष" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
पढ़ना चाहता तुम्हें
कहा मैंने
उतने ही पास
उतनी ही दूर से
जितने पर
पढ़े जाने वक़्त
होती है
क़िताब
ठीक है...
सौंप दिया उसने
ख़ुद के मेरे हाथों में
पढ़ते-पढ़ते
खो गया समझने में
सोचते-सोचते
जाने कब
भरम गई आँखें
सो गया
खुली किताब
सीने पर
उलट कर...।