भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सदस्य वार्ता:Gopal Baghel 'Madhu'

Kavita Kosh से
Gopal Baghel 'Madhu' (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:34, 24 अक्टूबर 2009 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज



मधु मन विहग ( ब्रज )

( मधुगीति सं. ४२९, रचना दि. १७ जुलाई २००९ )
 
'मधु' मन विहग प्रभु व्योम महिं, धावत उड़त उतरत चढत;
थकि जातु कब, अकुलातु कब, हँसि जातु कब, सुधि करत कब.

जानत न मैं, ताड़त न मैं, तरजत न मैं, सुलझत न मैं;
सुर पातु कब, सुख आतु कब, जानत न पाबत प्रात कब.
 
कबहू चहकि, कबहू दहकि, कबहू लुढकि, कब प्रस्फुरत;
मैं सोचि न पावतु बहुत, विधि कि करनि में रत रहत.
 
ना तृप्त हूँ या जगत में, ना सुप्त हूँ जागरण में;
ना लुप्त मैं हो पारहा, ना लिप्त अति हो पारहा.
 
लावण्य मेरी देह में, सब यन्त्र मेरी देह में;
मैं तन्त्र तेरा बन उड़त, मैं मन्त्र बन तव जग फिरत.
 

ए सखि आये जग मन भावन ( ब्रज )

( मधुगीति सं. ४३४, रचना दि. १७ जुलाई २००९ )
 
ए सखि आये जग मन भावन, भाव तरावन, भक्ति जगावन;
प्रीति लगावन, भीति भगावन, योग सिखावन, रीति बतावन.
 
तुम सखि नाचो, गाओ ध्याओ, सत्संगति की बेलि बढ़ाओ;
उपवासों में वास कराओ, कान्हा के उर को फुरकाओ.
 
मैं भावुक अति, प्रेम विरल रति, चाहत जावति उर अन्तर अति;
संतन की गति, योगिन की मति, मोहि नचावति, मन थिरकावति.
 
सारंग नाचतु मोहि बताबतु, मैं माया विच समझि ना पावति;
चातक चाकतु मोर पखा सर, पीताम्बर लखि अम्वर सोहत.
 
तू आनन्द भरी क्यों गावति, ठाड़ी रहति पलक ना झाँपति;
क्या देखी तू भी 'मधु' भावन, क्या रीझी तू भी लखि मोहन.
 

मैं दीप जलाता हूँ उर में
 
मधु गीति सं. ५६७

रचना दि. १६ अक्टूवर, २००९ ( दीपावली की पूर्व संध्या)
 

मैं दीप जलाता हूँ उर में, मैं राग जगाता हूँ सुर में;
तुम शाश्वत दीप जलादो ना, तुम निर्झर सुर में गा दो ना.
 

मेरी दीवाली तुम में है, मेरे गोवर्धन तुम ही हो;
मेरी लक्ष्मी पूजा तुम हो, मेरे गणेश तुम ही तो हो.
 
 
तुम अभिनव नट नागर प्रभु हो, तुम नित्य सनातन चेतन हो;
तुम ओजस्वी आनन्द अनंत, तुम तेजस्वी त्रैलोक्य प्रवृत.
 

मैं तुम्हरा ही तो उर दीपक, तुम ही तो मेरे सुर प्रेरक;
तव कृपा कणों की मैं ज्योति, तुम मम जीवन की चिर ज्योति.
 

तुमरे दीपक हैं सब उर में, तुमरे ही सुर सबके उर में;
मैं गा देता तुमरे सुर में, सब सुन लेते 'मधु' से उर में.
 

गोपाल बघेल 'मधु'

टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा

GPBaghel@gmail.com

www.AnandaAnubhuti.com