भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कंगन बेले का / परवीन शाकिर

Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:54, 14 जून 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उसने मेरे हाथ में बाँधा
उजला कंगन बेले का
पहले प्यार से थमी कलाई
बाद उसके हौले-हौले पहनाया
गहना फूलों का
फिर झुककर हाथ को चूम लिया
फूल तो आखिर फूल ही थे
मुरझा ही गए
लेकिन मेरी रातें उनकी खुशबू से अब तक रोशन हैं
बाँहों पर वो लम्स अभी तक ताज़ा है
(शाख़-ए-सनोबर पर इक चाँद दमकता है )
फूल का गहना
प्रेम का कंगन
प्यार का बंधन
अब तक मेरी याद के हाथ से लिप्त हुआ है