भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़ैदी जो था वो दिल से ख़रीदार हो गया / अमीर मीनाई

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:30, 1 दिसम्बर 2009 का अवतरण (कैदी जो था दिल से खरीदर हो गया / अमीर मीनाई का नाम बदलकर क़ैदी जो था वो दिल से ख़रीदार हो गया / अमीर मी)

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कैदी जो था दिल से खरीदर हो गया.
युसुफ को कैद खाना भी बाज़ार हो गया.
 
उल्टा वो मेरी रुहसे बेझार हो गया.
में नामे हूर लेके गुनहगार हो गया.
 
ख्वाहिश जो रोशनीकी हुइ मुझको हिज्रमें,
जुगनु चमकके शम्ए शबे तार हो गया.
 
एहसान किसीका एस तने लागिर से क्या उठे
सो मन का बोझ सायए दिवार हो गया.
 
बे हिला इस मसीह तलक था गुज़र महाल,
कासिद समज़े कि राहमें बीमार हो गया.
 
जिसमें राहरव ने राहमें देखा तेरा जमाल
आयना दार पूश्ते बदिवार हो गया.
 
क्यों करें तरके उल्फत मझ्गां करुं अमीर
मंसूर चढके दार पे सरदार हो गया.