Last modified on 1 मार्च 2010, at 11:18

रुलाकर चल दिए इक दिन / शैलेन्द्र

Sandeep Sethi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:18, 1 मार्च 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रुला कर चल दिये इक दिन
हँसी बन कर जो आये थे
चमन रो-रो के कहता है
कभी गुल मुस्कुराये थे

अगर दिल के ज़ुबां होती तो
ग़म कुछ कम तो हो जाता
उधर वो चुप इधर सीने में
हम तूफ़ां छुपाये थे
चमन रो-रो के कहता है ...

ये अच्छा था न हम कहते
किसी से दास्तां अपनी
समझ पाये न जब अपने
पराये तो पराये थे
चमन रो-रो के कहता है ...