भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साथ-साथ औरत / चंद्र रेखा ढडवाल

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:34, 17 जुलाई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


चलती है ज़िन्दगी
और ज़िन्दगी के साथ-साथ औरत
कोई/पहियों पर सवार
रास्तोम के किनारे सजे
घरों को मिट्टी में रँगते
उनमें रहते लोगों
और अपने बीच तानते हुए
एक चादर धूल-धूसरित

कोई/देखते एक-एक पेड़
पेड़ पर बैठी चिड़िया
चिड़िया की चोंच में दाना
दाना समाए चोंच में
खुल रही जो सम्मुख उचक-उचक
उससे पहले ही
झपट ले जाते बाज को

कोई/पीठ पर लादे बोझ
जो चलाए उसे धकियाते हुए
और वह दरकिनार करते
दाएँ-बाएँ की सारी बारीकियाँ
नकारते हुए
धूल-चिड़िया-बाज
देखे बोझ
सोचे बोझ
कहे नहीं
महसूस करे
 बोझ