भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह तो शीशमहल है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:20, 20 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


यह तो शीशमहल है
रंग-बिरंगे शीशों की ही इसमें चहल-पहल है 

शीशे के हैं सारे प्राणी 
भवन, बगीचे, राजा-रानी
सब पर है सोने का पानी 
करता जो झलमल है
 
शीशा है आँखों को ठगता 
मन को सौ रंगों से रँगता
छोटा, बड़ा, जहाँ जो लगता 
शीशे का ही छल है 
 
फिरता जग छवि से भरमाया
इस माया को समझ न पाया
इस झिलमिल शीशे की छाया
स्थिर भी, चिर-चंचल है

यह तो शीशमहल है
रंग-बिरंगे शीशों की ही इसमें चहल-पहल है