भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कूव्वते इंतज़ार आ जाए / विजय वाते

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सांस पर इख्तियार आ जाए,
वो अगर एक बार आ जाए |

वो शज़र सायादार आ जाए,
धूप का एतबार आ जाए|

कोई तो ढूढ़ लाये उस जैसा,
जिसको देखूं कि प्यार आ जाए|

अपने बच्चे ही जो मुक़ाबिल हों,
अपने हिस्से मे हार आ जाए|

अब हमें इंतज़ार करना है,
कूव्व्ते इंतज़ार आ जाए |