भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गाँव / रमेश कौशिक

Kavita Kosh से
Kaushik mukesh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:56, 24 जून 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गाँव

परों के नीचे
सीमेन्ट देखते-देखते
अगर तू ऊब गया है
और हरी दूब पर
दौड़ना चाहता है
        तो आ मेरे पास आ

दिन रात
ट्यूब लाइट के नीचे
फाइलें पढ़ते-पढ़ते
अगर अगर आँखे चुंधिया गयी हैं
और तू ओस भीगी चाँदनी में
नहाना चाहता है
        तो आ मेरे पास आ

बसों के पीछे भागते-भागते
अगर तेरी साँस
डीज़ल के धूएं से
रुँध गयी है
और बाँहों में
वासन्ती भर
कुछ दिन
जीना चाहता है
       तो आ मेरे पास आ