भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इदरीस मौहम्मद तैयब

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इदरीस मौहम्मद तैयब
Idris-libiya.jpg
जन्म: 11 मई 1952
जन्म स्थान
अलमर्ज़, लीबिया
कुछ प्रमुख कृतियाँ
घर का पता (हिन्दी में प्रकाशित संग्रह), पाँच कविता-संग्रह अरबी भाषा में प्रकाशित। करीब पचास कहानियाँ । जर्मन, चीनि, इतालवी, स्वीडिश और फ़िनिश आदि भाशःआओं में कविताओं के अनुवाद।
विविध
पेशे से पत्रकार हैं। इस्लाम का गहन अध्ययन । 1978 में लीबिया में वामपंथी आन्दोलन में भाग लेने के कारण उम्रक़ैद की सज़ा । लेकिन दस वर्ष बाद मुआम्मार गद्दाफ़ी की पहल पर जेल से रिहाई ।
अभी इस पन्ने के लिये छोटा पता नहीं बना है। यदि आप इस पन्ने के लिये ऐसा पता चाहते हैं तो kavitakosh AT gmail DOT com पर सम्पर्क करें।

इन्दु कांत आंगिरस द्वारा अनूदित