भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अवसाद / अरुण देव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:55, 20 जनवरी 2013 का अवतरण
आशंका की आँधी में
ढह गए गढ़, दुर्ग सब
काँपना था पत्ते की तरह
मन के सुनसान तट पर उग आए
इस बिषवृक्ष की छाया में तपना था
निर्जन नदी के भँवर में
जर्जर नाव लिए भटकना था
अपने ही नर्क में जीना था
अपने अँधेरे में डूबते चले जाना था
टूटी उम्मीदों का बोझ लिए
इधर-उधर फिरती हवा में भटकना था
व्यक्ति का एक नर्क
तो उसके पास होता ही है हरदम .