भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आसमान के साए साए/ सर्वत एम जमाल
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:39, 23 सितम्बर 2010 का अवतरण
रचनाकार=सर्वत एम जमाल संग्रह= }}
आसमान के साए साए
धूप ने क्या क्या रंग दिखाए
ज़ुल्म ने जब भी पर फैलाए
अर्श से उतरे फर्श पे साए
यह पौधे फल-फूल भी देंगे
शर्त है इनको सींचा जाए
सत्य, अहिंसा, भाईचारा
तुम क्या दूर की कौड़ी लाए
हम अंगारों पर बैठे थे
और वो फूले नहीं समाए
तुम तो थे इस आग पे नाजां
खद जलने पर क्यों पछताए
अज्म तो था इस खौफ ने तोड़ा
कौन घास की रोटी खाए
बच्चे सरगोशी करते हैं
इतिहासों को शर्म न आए
चेहरों की मुस्कान से डरिए
रात खड़ी है धूप नहाए
दीवारों तक कान का पहरा
दुश्मन हैं अपने हमसाए
मैं सर्वत जग रोशन कर दूं
कोई तो मेरा हाथ बंटाए
_______________________________