भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वार्ता:रामधारी सिंह "दिनकर"
Kavita Kosh से
ललित जी, दिनकर जी की एक ही कविता को दो अलग-अलग शीर्षकों नमन करूँ मैं और मेरे प्यारे देश के अन्तर्गत कविता कोश में उपलब्ध है, मेरे विचार से इनमें से एक को हटाया जा सकता है. 'नमन करूँ मैं' कविता कोश में पहले जोड़ी गई थी और 'मेरे प्यारे देश' बाद में.
--अमित ०९:०७, २ जून २००७ (UTC)