भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किस कर में यह वीणा धर दूँ? / हरिवंशराय बच्चन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:01, 16 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन }} किस कर में यह वीणा धर दूँ? देवों ने ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


किस कर में यह वीणा धर दूँ?


देवों ने था जिसे बनाया,

देवों ने था जिसे बजाया,

मानव के हाथों में कैसे इसको आज समर्पित कर दूँ?

किस कर में यह वीणा धर दूँ?


इसने स्‍वर्ग रिझाना सीखा,

स्‍वर्गिक तान सुनाना सीखा,

जगती को खुश करनेवाले स्‍वर से कैसे इसको भर दूँ?

किस कर में यह वीणा धर दूँ?


क्‍यों बाक़ी अभिलाषा मन में,

झंकृत हो यह फिर जीवन में?

क्‍यों न हृदय निर्मम हो कहता अंगारे अब धर इस पर दूँ?

किस कर में यह वीणा धर दूँ?