भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

व्यक्ति का आचरण विषैला है / कुमार अनिल

Kavita Kosh से
Kumar anil (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:09, 20 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem> व्यक्ति का आचरण विषैला है सारा वातावरण विषैला है क्या सुनाएँ …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

व्यक्ति का आचरण विषैला है
सारा वातावरण विषैला है

क्या सुनाएँ कथा विगत की तुम्हें
अपना हर संस्मरण विषैला है

सुन लो जंगल उजाड़ने वालो
इतना शहरीकरण विषैला है

वो क्या अमृत पिलाएगा जग को
जिसका अंत:करण विषैला है

साँस लेना भी हो गया मुश्किल
आज पर्यावरण विषैला है

रात पहुंचेगी भोर तक कैसे
जबकि पहला चरण विषैला है

क्या गजब है कि आदमीयत का
हर नया संस्करण विषैला है

अब न रस है, न छंद है, लय है
गीत का व्याकरण विषैला है