भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मंगत बादल / परिचय
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:51, 18 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>राजस्थान के एक सीमावर्ती कस्बे रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर) रह …)
राजस्थान के एक सीमावर्ती कस्बे रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर) रह रहे डा बादल काव्य, महाकाव्य, प्रबंध काव्य, कविता, कहानी, व्यंग्य तथा संपादन सहित अनेक विधाओं में अनेक पुस्तके रच चुके हैं. उनकी प्रमुख कृतियों में रेत री पुकार, दसमेस, मीरां, मत बांधो आकाश, शब्दों की संसद, इस मौसम में, हम मनके इक हार के, सीता, यह दिल युग है व कैकेयी है. सुधीर पुरस्कार व सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं. महाविद्यालय से सेवानिवृत होकर स्वतंत्र लेखन