Last modified on 26 अक्टूबर 2010, at 19:22

अपना-अपना क्षितिज / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:22, 26 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सब जी रहे हैं
अपने-अपने कंधे पर
अपना-अपना क्षितिज लिए
सुबह का और
शाम का और
दुपहर का और
रात का और

हरेक का क्षितिज
उसका क्षितिज है
उसका नाम और पता
उस पर लिखा है

यथार्थ और आदर्श के ये क्षितिज
जन्म और मरण के ये क्षितिज
आदमी के सत्य
और सनातन के क्षितिज हैं

मैं भी जी रहा हूँ
आदमी के सत्य और सनातन में
अपना क्षितिज लिए
मेरा नाम और पता
उस पर लिखा है

रचनाकाल: १०-०८-१९६५