भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मरा हुआ पानी / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:03, 27 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऐसी भी
अनुभूति हुई है कभी
मरा हुआ पानी
खिंची हुई खाल-सा पड़ा रहा
न प्रकाश ने उसे जिलाया
न वायु ने उसे हिलाया
न ताप ने तपाया
न आग ने जलाया
वह पानी
बेमानी
वह खाल
बेमिसाल
मैं देखता रह चकराया
मौन के बोध में गहराया
मैंने कहा : वह बोले
पानी हो या खाल रहस्य खोले
लेकिन अवचन रहस्य अवचन रहा
दिवंगत पानी का दिवंगत प्रवचन रहा

रचनाकाल: २७-०९-१९६५