भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्वर का समारोह / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:07, 11 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पनवाड़ी ने कर दिए
सब के मुँह लाल
न ऊँचे
न नीचे
सब हो गए
एक दूसरे के ओंठ देखकर निहाल

गाने लगीं
रेडियो से तभी
लता मंगेशकर
आशा भोंसले
और रफी ने
चलती सड़क पर संगीत बिछा दिया
वायु में तैरता
गूँजने लगा स्वर का समारोह
रात खिल उठी
बिजली की पंखुरियों पर
जमीन पर नाचने लगे
स्वप्न और सौंदर्य

रचनाकाल: २७-०६-१९६८