भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रार और दाँती / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:35, 26 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)
हाथों में लिखी हुई
‘कटा जुज्झ’ रेखा है
‘रार’ और ‘दाँती’ में
विराम नहीं देखा है
खोपड़ों पर
लट्ठ
और जमीन पर
लठैत चलते हैं
त्रासदी के
अलाव
गाँव-गाँव में
जलते हैं।
सिर पर
सवार है खून
धारियों में बहता
पैर तक पहुँचता
मौत का दुआर
अब जीवन में
जगह-जगह देख लिया
खुलता है।
यह कविता ०९.०४.१९७० को लिखी ‘खोपड़ों पर लट्ठ’ का विस्तार है।
रचनाकाल: २०-११-१९७०