भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रश्मियाँ रँगती रहेंगी / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:58, 9 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)
रश्मियाँ रँगती रहेंगी
और थल रँगता रहेगा
भूमि की चित्रांगदा से
आदमी मिलता रहेगा
कोकिला गाती रहेगी
और जल बजता रहेगा
राग की वामांगिनी से
आदमी मिलता रहेगा
खेतियाँ हँसती रहेंगी
और फल पकता रहेगा
मोहिनी विश्वंभरा से
आदमी मिलता रहेगा
रूप से रचता रहेगा
गीत से गढ़ता रहेगा
आदमी संसार को
मुदमोद से मढ़ता रहेगा