भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हो गयी हैं यंत्रवत / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:36, 1 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान }} {{KKCatNavgeet}} <poem> हो गयी यं…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हो गयी यंत्रवत
हो गयी यंत्रवत अब जिंदगी यह,
मन समझ जज्बात को पाता नहीं।
कट रहे नित कामना के पंख फैले
लौह सी कटुधारियां मन पर खिंची,
व्योम उठती आंधियों केा देखकर
स्तब्ध होकर रह गयी आंखें भिंची,
हो गये हैं दृष्टि से वर्णान्ध ऐसे,
अब धुंआ उठता नजर आता नहीं।
टूटते निःशब्द होकर भाव मनके
पत जैसे टूट तरू से हों गिरे,
घिर गये हैं उलझनों से आज ऐसे
मेध से जैसे सितारे हों घिरे,
हो गये कुछ इस तरह से दिग्भृमित हैं,
रास्ता अब दिख रहा जाता नहीं ।
घट रहे हैं मूल्य-नैतिक आदमी के
भोर की परछांइयां जैसे घटे
कट रहे हैं दिवस गिन गिन जिन्दगी के
भूख से व्याकुल हुये पल ज्यों कटे,
हैं प्रफुल्लित चन्द सिक्कों की खनक सुन,
राग कोई और मन भाता नहीं ।