Last modified on 19 मई 2008, at 18:17

अपील / अरुण कमल


हम देश के सबसे बड़े नेता को

अपने सबसे प्रिय नेता को

सबसे महत्त्वपूर्ण नागरिक को

देंगे सबसे बड़ा सम्मान

अजूबा अभूतपूर्व नागरिक सम्मान--

फूल से नहीं

सोने-चाँदी से नहीं

सिक्कों से नहीं

हम उन्हें ख़ून से

जी हाँ ख़ून से तोलेंगे


आइए आप भी आइए

आइए भाइयो बहनो

चाहिए हमें एक-एक आदमी का ख़ून

एक-एक आदमी का ख़ून

आदमी का ख़ून

ख़ून


जयहिन्द !